महराजगंज। कुड़े की ढेर पर हो रहा मीट का कारोबार।
स्वछ भारत अभियान की उडायी जा रही धज्जियां।
बृजमनगंज टैक्सी स्टैंड (फरेंदा मार्ग पर) से 10 कदम की दूरी पर देशी शराब का ठेका जहां पर शराबियों का सुबह से साम लगा रहता है जमावड़ा।
आते जाते राहगीरों को करना पड़ता है सामना सामने मीट बेचने वाले दुकानदार जिनके आसपास फेका जाता है शहर का कचरा।
वहां से 10 कदम की दूरी पर सरकारी जूनियर हाईस्कूल। छात्र छात्राओं का इन शराबियों के बीच से जाना पड़ता है स्कूल।
आसपास के रहने वाले लोग भी इन समस्याओं को देखते हुए भी झेलने को मजबूर।
बिमारियों का डर फिर भी खाने वाले गंदगी मे जाकर खरिदते है मीट गंदगी के बीच खुले में काटकर बेचते हैं।
मीट। रोड के चारों तरफ फेकें हुए शराब की बोतल।
अभी एक माह पहले गंदगी के कारण बृजमनगंज के मटिहनवा ग्राम सभा मे एक ही गांव के 53 बच्चे बीमार हो गये थे जब यह खबर अखबार में छपी तो पूरे मण्डल मे हडकंप मच गया। महराजगंज सीएमओ का दौरा शुरू हुआ स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ गांव में पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी बृजमनगंज लाया गया। गांव से सुवरबाडा हटाया गया। गांव की नालियों को ग्राम प्रधान ने साफ करना शुरू किया नये हैडपंप लगाये गए मीडिया, टीवी रिपोर्टर का आनाजाना शुरू हो गया धीरे धीरे सबकुछ सामान्य हुआ।
गंदगी के बीच खुले में मीट का ब्यापार से खरिददारो को भी एवं पूरे परिवार को गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है
जनपद सिद्धार्थ नगर से सटे और महराजगंज के आखिरी छोर पर स्थित बृजमनगंज कस्बा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






