महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले में आएंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जनपद के सभी ब्लाक से आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों के साथ एएनएम, आशा मौजूद रहेंगी। प्रशासनिक अमला तो पूरे दिन सक्रिय रहा ही, विभागीय अधिकारी भी तैयारी में जुटे रहे। इस बीच जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने शनिवार को हैलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी और एसपी ने आईटीएम कॉलेज में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आगाह किया कि कार्यक्रम को लेकर सतर्कता बरतें। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर दूसरे दिन शनिवार को भी कलेक्ट्रेट परिसर और विकास भवन में साफ-सफाई का कार्य जारी रहा। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट तैयार में जुटे रहे। ताकि अगर मुख्यमंत्री की तरफ से बैठक बुलाई जाती है तो योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने में दिक्कत न हो। उधर, मुख्यमंत्री के जिले में आगमन को देखते हुए आईटीएम चेहरी में सेफ हाउस बनाया गया है। साथ ही नौ सदस्यीय चिकित्सा टीम भी गठित की गई है। खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच के लिए तीन सदस्यीय, हेलीपैड पर चार सदस्यीय चिकित्सकीय टीम तैनात रहेगी। मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए 10 सदस्यीय चिकित्सकीय टीम व जनसभा स्थल के लिए पांच सदस्यीय चिकित्सकीय टीम गठित की गई है।
जिले में एक घंटा 10 मिनट रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






