महराजगंज। छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं ने शुक्रवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा तथा अविलंब चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने की मांग की।
छात्रनेताओं ने 2018-19 की तरह इस वर्ष भी लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। उनका कहना था कि महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल कायम रहे तथा छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले अनुशासन में रहकर दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन कर सकें, ऐसा तभी संभव है जब महाविद्यालय के जिम्मेदार समय सीमा को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दे। छात्र नेताओं ने उनकी मांगों को देखते हुए अविलंब चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में आलेखराज तिवारी, मयंक मणि त्रिपाठी, माया प्रजापति, गीता गुप्ता, सपना पांडेय, निधि पटेल आदि शामिल रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






