महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर रक्षा स्वीट हाउस पर गोली चलाने वाले हमलावर को पकडऩे मे सफलता हासिल की परंतु जब उनसे पूछताछ की गयी तो कहानी चौका देने वाली थी। हमलावरों ने बताया कि यह सब कुछ भारतीय युवा मोर्चा के महामंत्री शिव भूषण चौबे उर्फ चंचल चौबे के कहने पर ही हम लोगों ने उन्हें असलहे का लाइसेंस दिलाने के लिए घटना किया। बताते चलें कि बीते 02/08/2019 को युवा मोर्चा के महामंत्री शिव भूषण चौबे उर्फ चंचल चौबे रक्षा स्वीट हाउस में मौजूद थे तब मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने दो गोलियां चलाई उसके बाद फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अचानक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिन लोगों ने रक्षा स्वीट पर गोली मारी थी वह इसी रास्ते गोरखपुर जाने वाले हैं। पुलिस मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए दो मोटर साईकिल सवार को रोका चेकिंग के दौरान उनके पास से एक 32 बोर पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अपना गुनाह कबूल किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






