महराजगंज। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कि दिनदहाड़े जिला मुख्यालय डीएम एवं एसपी भवन के सामने रक्षा स्वीट हाउस पर फाइरिंग करते हुए बाइक से निकल गए गनीमत रहा कि इस फाइरिंग मे कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार अभी कुछ देर पहले भारतीय युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शिव भूषण चौबे रक्षा स्वीट हाउस पर जलपान कर रहे थे उसी समय बाइक सवार अग्यात बदमाशों ने दो बार दुकान की तरफ फाइरिंग करके फरार हो गए। गोली की आवाज होने पर आसपास के लोग डर कर भागने लगे। शायद हमलावर शिव भूषण चौबे को मारने के उद्देश्य से आये थे या कुछ और बात है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर एस पी पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






