महराजगंज। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सटे धानी ब्लाक ग्राम सभा नौसागर मंदौरवा गांव में सूवर बाडे को हटवाने के लिए फरेंदा तहसीलदार एवं लेखपाल पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी दिनो से बरसात के पानी रुकने के कारण एवं जगह जगह आसपास सफाई न होने से अनेक प्रकार की बिमारियों से लोग ग्रसित हो जा रहे नौसागर मे मस्तिष्क ज्वर के कारण पांच परिवार के लोग परेशान हैं क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार से शिकायत की गांव में सूवर बाडा़ होने से बिमारियां उत्पन्न हो रही है तहसीलदार मामले को संग्यान मे लेते हुए सूवर बाड़े को हटाने के लिए तहसीलदार नरेश चंद, लेखपाल श्री नेवास, ग्राम प्रधान रमपत सहित अनेक लोग मंदौरवा गांव पहुंचे।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
तहसील दार फरेन्दा नरेशचन्द ने बुधवार की शाम नौसागर गांव के बंगला चैराहे से सटे मंदौरवा में पहुचकर स्थित सूवर बाड़ा को हटाने के लिए बाड़ा के मालिक पलटन, संतराम, बहादुर हिदायद दिया जिस पर बाड़े को उजाड़ना शुरू कर दिए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






