महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र में ग्राम सभा हाता बेला हरैया के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार द्वारा हाता बेला हरैया कस्बे के नालियों का सफाई कराने का कार्य कई दिनो से चल रहा है क्षेत्र के नागरिकों के उनके इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम प्रधान दिनेश कुमार तथा प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल की सराहना की। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार हाता बेला हरैया कस्बा के धानी रोड पर नाले की साफ सफाई जेसीबी द्वारा कराया गया। खण्ड विकास अधिकारी रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार तथा प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,सचिव परविंद्र कुमार पाल मौजूद रहे।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






