महराजगंज। धानी क्षेत्र के ग्राम सभा नौसागर मे चक नाले की जमीन पर अवैध रूप से गैर मान्यता प्राप्त विधालय बनाकर चलाया जा रहा है इसकी शिकायत ग्राम सभा नौसागर टोला तेलिया गढ़ के निवासी अजय कुमार मौर्य ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
मिली जानकारी के अनुसार साधूसरण गंगोत्री देवी सेवा समिति गैर मान्यता प्राप्त विधालय चक नाले में अवैध रूप से निर्माण कर संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी व IGRS पर किया गया लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुआ। उसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी फरेंदा मे शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद लेखपाल नायब तहसीलदार व कानूनगो आये लेकिन न तो अभी कोई कार्रवाई हुई और न ही विधालय को बंद कराया गया। मामले में लापरवाही को देखते हुए अजय कुमार मौर्य ने जिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर जांच करने की मांग की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






