महराजगंज। सिसवा बाजार नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 व 5 पानी की सप्लाई खराब होने के कारणआज सभासद ने टैंकर द्वारा वार्ड नम्बर 5 में पानी बंटवाया।
बताते चले कि सिसवा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 जैनी छपरा व वार्ड नम्बर 5 के आंशिक भाग जो रेलवे लाइन के पार है सप्लाई का पानी पिछले लगभग 25 दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बन्द है, ऐसे में सैकड़ों की संख्या में परिवार पानी न मिलने से परेशान हैं, नगर पंचायत द्वारा सप्लाई शुरू न करने की स्थिति में वार्ड नम्बर 5 के सभासद राजन विश्वकर्मा द्वारा उच्चाधिकारियों से तकनीकी कारणों को सही कर सप्लाई शुरू करने की बात कही गयी और आज सोमवार को टैंकर से वार्ड नम्बर 5 में लोगो को पानी की सप्लाई करायी गयी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






