महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम बरातगाडा रेहरवा चौराहा निवासी दीपू सहानी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर जनसूनवाई के माध्यम से अपने सौतेले भाई सोहन व सोनू के खिलाफ मुख्यमंत्री उ0प्र0 जिलाधिकारी महराजगंज, पुलिस अधीक्षक महराजगंज मे शिकायत दर्ज कराया। प्रार्थी दीपू ने अपनी तथा अपनी माता कुंता देवी की जानमाल की सुरक्षा हेतू जनसूनवाई पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराया।
प्रार्थी दीपू ने बताया कि हमारे पिता के पहली पत्नी से दो लडके है जिनका नाम सोहन व सोनू है। पहली पत्नी के मृत्यु के बाद पिता ने दूसरी शादी कुंता देवी से की जिनसे दो पुत्री व एक पुत्र दीपू(16) है। सोहन व सोनू की शादी हो चुकी है लगभग 5वर्ष पूर्व पिता का भी स्वर्गवास हो गया। दीपू के सौतेले भाइयों ने सारी जायदाद हडपने के लालच में कुंता देवी व दीपू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लगभग तीन माह पूर्व दीपू को सोहन व सोनू ने कमरे में बंद करके खुब मारा पीटा दीपू अपनी जान बचाकर अपनी बहन के घर हरनाम पुर फूलमनहा मे आकार रहने लगा। दिनांक 18 जुलाई 2019 को सोहन व़ सोनू अपनी पत्नियों के साथ कुंता देवी को चारपाई मे बांधकर तीन दिनो तक मारते पीटते रहे उसे मरा जानकर उनलोगों रात के अंधेरे में घर से कुछ दूरी पर गड्ढे में फेंक दिया सुबह वहां से गुजरते हुए राहगीरों की नजर कुंता देवी पर पड़ी लोगों ने पहचान कर इसकी सूचना रिस्तेदार तक दी दीपू तथा रिस्तेदार ने मिलकर कुंता देवी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जहां के डाक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट भी बनाकर दिया है होश मे आने पर कुंता देवी ने आपबीती सुनाई। दीपू ने 20 जुलाई को फरेंदा थाने में तहरीर दिया परन्तु सोहन व सोनू के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस कारण आज दीपू ने अपनी तथा माता कुंता देवी के जानमाल की सुरक्षा हेतू सोहन व सोनू के खिलाफ मुख्यमंत्री उ0प्र0 जिलाधिकारी महराजगंज, पुलिस अधीक्षक महराजगंज को जनसूनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






