महराजगंज। आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में नागरिक से लेकर छात्र छात्राएं सिसवा से महराजगंज आकर सुबह से लाईन लगाकर अपना आधार कार्ड बनवाना पड़ता है जबकि सरकार द्वारा सभी डाकघरों मे यह सुविधा उपलब्ध है फिर भी सिसवा उपडाकघर मे कंप्यूटर मशीन एवं प्रिंटर उपलब्ध होने के बावजूद आधार कार्ड नही बनाया जा रहा है आज शनिवार को एम एल सी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा अपने समर्थकों के साथ उपडाकघर पहुंचे वहां उन्होंने पोस्टमास्टर से इस बारे मे बात की तब पोस्टमास्टर ने मशीन खराब होने की बात की तथा स्टाफ की कमी का बहाना बनाया इस बात पर उनके समर्थकों ने शोर शोरबा शुरू कर दिया मौके पर सिसवा चौकी प्रभारी महेंद्र यादव के आने बात समर्थक शांत हुए चौकी प्रभारी महेंद्र यादव के कहने पर पोस्टमास्टर ने एक सप्ताह में आधार कार्ड चालू करने के लिए कहा।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
सरकार द्वारा प्राइवेट सेक्टर में आधार कार्ड बनाना बंद हो जाने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जुलाई माह एडमिशन का सत्र होने के कारण छात्र छात्राओं का आधार कार्ड की मांग विधालयों मे होने के कारण आधार बनवाने एवं सुधार कराने के लिए डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं। बताते चलें कि वर्तमान समय में जनपद के सभी उपडाकघर मे सरकार द्वारा पोस्टमास्टर को टेनिंग कराकर आधार कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर एवं प्रिंटर मशीन उपलब्ध करा दिया गया है परंतु कुछ जगहों पर अभी भी आधार कार्ड नहीं बनने से वहां के नागरिक परेशान हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






