महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र में पिता पुत्र मे जमीन विवाद लेकर तनातनी हो गई जिसके कारण गुस्से में पुत्र ने पिता को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया जमीन पर गिरते ही पिता की मृत्यु हो गई। इतने में गांव के लोग इकट्ठे हो गए पुत्र डर के मारे फरार हो गया।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पडरी खुर्द निवासी खखनू जिनकी उम्र 55 वर्ष था। शुक्रवार. घर मे बैठे थे तब तक उनका पुत्र सर्वेश आ गया दोनों पिता पुत्र आपस मे बातचीत कर रहे थे इसी दौरान पिता ने पुत्र को जमीन बेचने से मना किया तब पुत्र ने गुस्से में आकर अपने पिता को जमीन पर धकेल दिया जमीन पर गिरते ही खखनू की मौत हो गई। आसपास के लोगों को जब मालूम हुआ तो लोग इकट्ठा होने लगे डर के मारे आरोपी सर्वेश फरार हो गया। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर सीओ निचलौल रणविजय सिंह तथा चौक थाना प्रभारी रामसहाय पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने आरोपी सर्वेश के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की खोजबीन की जा रही है जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






