महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सबया उत्तर टोला के पश्चिम नारायणी नहर के आसपास गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। इस दौरान एक किसान का तेंदुए से आमना सामना हो गया हालांकि किसान ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला जानकारी होने पर किसान खेतों पर जाने से परहेज कर रहे हैं। उधर सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिससे ग्रामीणों में रोष है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
नारायणी नहर के आसपास गांव के उत्तर टोला, बिचला टोला, दक्षिण टोला व संडा खुर्द, बढ़या,लोढ़िया गांव के किसानों का खेत है। मंगलवार की शाम को सबया उत्तर टोला निवासी दिनेश कुमार खेत पर जानवरों के लिए चारा काटने गया था जैसे ही राम प्यारे चौधरी के खेत के पास पहुंचा तो वहां तेंदुआ एक बछड़े को मारकर खा रहा था तेंदुए को देख दिनेश डर गया तथा वहां से भागकर खेतों में कार्य कर रहे अन्य लोगों को भी इसकी सूचना दी उसकी बात पर किसी को यकीन नहीं हुआ। फिर बुधवार की सुबह तेंदुआ को देख लोग दहशत में आ गए तथा खेतों पर काम करना बंद कर दिया तेंदुए के पंजे के निशान भी गन्ने के खेतों में किसानों ने देखा राजेश्वर चौधरी, राम दरस, विनोद चौरसिया, रजनीश पांडे आदि लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से तेंदुए की धमक की आहट मिल रही थी। उन्होंने लाठी-डंडे से लैस होकर गांव के सिवान में तेंदुए की तलाश की लेकिन वह मौका देख गन्ने के खेत में छिप गया। रेंजर सूर्य बली ने बताया कि कुछ दिन पहले क्षेत्र के चरगहा गांव में तेंदुआ अपने शावको के साथ देखा गया था। हो सकता है कि वहीं तेंदुआ भागकर उधर चला गया हो सर्च अभियान चलाकर उसकी तलाश की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






