महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज मे विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत चार महिलाओं का नसबंदी किया गया। बीसीजीएम विनोद कुमार ने बताया कि कल रात्रि 8 बजे महराजगंज से डाक्टर रामनवल एवं परिवार नियोजन डॉक्टर हेमेन्द्र द्वारा बृजमनगंज सीएचसी पर महिलाओं का नसबंदी सकुशल संपन्न हुआ उसके उपरांत उन्हें दवाइयां दी गई। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने पर लाभार्थियों को सरकार प्रोत्साहन राशि देता है
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
जो सीधे लाभार्थी के खाते में अस्पताल द्वारा पहुंच जायेगा। प्रत्येक ग्राम सभा की आशा कार्यकत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि जो महिलाएं नसबंदी करना चाहती है उन्हें सरकारी एंबुलेंस अस्पताल ले आने जाने का कार्य करेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर रामनवल, डॉक्टर हेमेन्द्र, बीसीजीएम विनोद कुमार, अनवर,बबलू,फार्मासिस्ट राजेश कुमार, आशा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






