महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के कोल्हुई रोड स्थित रमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट में सोमवार को प्रमाण पत्र वितरण तथा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था प्रबंधक अमर सिंह ने कहा कि आधुनिकता की दौर में कम्प्यूटर शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसी क्रम में कोल्हुई रोड के सीएससी एकडेमी में निश्शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त किए छात्राओं को को नारी सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव आशीष जायसवाल ने कहा समाज मे नारी को देवी रूप दिया गया है। छात्राएं अपनी समस्या को बेहिचक बताएं सरकार द्वारा नारी सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 1090 जारी किया गया है जिसका छात्राएं किसी भी समय प्रयोग कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। इस अवसर पर प्रमोद मिश्रा ने कहा कि डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत गरीब छात्र भी कम्प्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकते है जो सीएचसी द्वारा बिल्कुल निश्शुल्क है इस अवसर पर राधेश्याम यादव, आनंद जायसवाल, अमित जायसवाल, नेहा कुमारी, ममता, आदर्श, ज्योति मंशा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






