महराजगंज। पड़ोसी देश नेपाल में भारतीय जाली मुद्रा का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। 20 जुलाई को कैलाली जिले में पुलिस ने यूपी के लखीमपुर खीरी निवासी दो युवकों को 40 हजार 900 जाली रुपये के साथ पकड़ा। उसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं हैं। सौ रुपये के नए भारतीय नकली नोटों की बरामदगी के बाद यह तय हो गया है कि भारत विरोधी तत्व नेपाल को ट्रांजिट प्वाइंट बनाकर जाली मुद्रा को खपाने का मास्टर प्लान तैयार कर चुके हैं। भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में भी इन अवैध कारोबारियों का जाल बिछा हैं। जिसे तोड़ने के लिए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। धंधेबाज जाली नोटों के इस कारोबार में मनी एक्सचेंजरों का भी सहारा ले रहे हैं।
महराजगंज एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि नेपाल में भारतीय जाली मुद्रा की बरामदगी के बाद सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






