महराजगंज। आधार सेंटर पर आधार बनाने को लेकर काफी भीड़ इकट्ठी हो जा रही है लोगों को सुबह से साम तक घंटो लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पडता है दो मंजिला पर आधार बनाये जाने से अक्सर लोगों के गिरने का डर बना रहता है। जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टेशन के सामने आधार केंद्र पर आधार कार्ड बनाया जा रहा है।
बताया जाता है कि इस आधार केंद्र पर जिले भर के दूर दूर से लोग सुबह ही आधार के लिये पहुँचते है, हालत यह हैं कि दूसरे मंजिल पर संचालित होने वाले इस केंद्र के बाहर मात्र 3 फिट की रेलिंग है और चढ़ने के लिये सीधी सीढ़ी है, सीधी सीढ़ी होने से हर दिन कोई न कोई गिरता रहता है वही केंद्र के बाहर 3 फिट चौड़ी रेलिंग पर सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष, छोटे छोटे बच्चे, व्रुद्ध खड़े रहते हैं, पुरानी बिल्डिंग है रेलिंग पर सैकड़ो की भीड़ होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, ऐसे में अगर प्रशासन ने नही चेता तो यहाँ कोई बड़ी घटना हो सकती है।
यहाँ आये लोगों का कहना है कि दूसरे मंजिल पर चढ़ने के लिये सीधी सीढ़ी होने से व्रुद्ध लोगो की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही 3 फिट की रेलिंग पर सैकड़ो की भीड़ होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, अधिकारियों को इसे कही और नीचे स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिये
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






