महराजगंज। सरकार द्वारा आधार कार्ड अनिवार्य को लेकर लोगों मे अभी भी संशय बना हुआ है। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने आधार की अनिवार्यता खत्म की है दूसरी तरफ पब्लिक हो या छात्र छात्राएं बैंक में खाता खुलवाने से लेकर एडमिशन तक आधार कार्ड की मांग की जा रही है। सरकार ने पहले गांव गांव नि:शुल्क आधार कार्ड बनवाया बाद मे इसे सरकार द्वारा कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से जगह जगह आधार कार्ड बनने लगे। लोगों को आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत नहीं होता था। मात्र 25 से 30 रुपए में आधार कार्ड बनकर तैयार हो जाता था। परंतु चुनाव के छ:माह पहले ही सरकार ने आधार कार्ड बनाने पर रोक लगा दी। पुनः चुनाव के बाद आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुआ परन्तु सीमित जगह पर जैसे सरकारी अस्पताल, बैंक व डाकघरों मे। कम जगहों पर आधार कार्ड बनने से भीड़ कफी हो जा रही है तथा कई जगहों पर आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी पब्लिक से मनमाना पैसा वसूल कर रहे हैं। ऐसा ही एक शिकायत महराजगंज जनपद के ठूठीबारी उपडाकघर मे आधार कार्ड बनाया जा रहा है जहां पब्लिक से आधार कार्ड बनाने एवं संसोधन के लिए 150 से 200 रुपए लिया जा रहा है। जिसके लिए कुछ ग्राहकों ने विरोध भी किया। निखिल गुप्ता,संदीप गौतम, चंद्र शेखर, शबनम,साहेआलम मकसूद आदि लोगों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन भी किया। उपडाकघर के इंचार्ज दिनेश प्रसाद ने बताया कि नये आधार कार्ड बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लग रहा है आधार संसोधन कराने पर 70 रुपये लिया जा रहा है। इस तरह की शिकायत जनपद के कई उपडाकघर से ग्राहकों द्वारा मिल रहा है। परंतु शासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






