महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुर पकड़ी मे एक टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में पलट गई जिसमें दो युवक गड्ढे में दबकर फंस गए। जिसमें से एक को आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर बाहर निकाले। जबकि दूसरे को गड्ढे से निकालने में परेशानी को देख तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया। तुरंत कोठीभार पुलिस चौकी इंस्पेक्टर विजयनरायन तथा सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें टैक्टर ट्राली गिट्टी गिराकर वापस जा रहा था उसके मुड़ते ही टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में पलट गई जिसमें दो युवक गड्ढे में गिरकर दब गये। मौके पर पहुंचे कोठी भार पुलिस ने पानी में घुसकर युवक को बचाया तथा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। क्षेत्र के लोगों के पुलिस के सहयोग की प्रशंसा की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






