महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा हाता बेला हरैया के दो बच्चे पोखरे मे डूबे जिसमे एक बच्चे की मृत्यु हो गई दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सायं 4 बजे दो बच्चे प्रतिदिन की भांति आज भी अपने घर से कुछ दूरी पर टिहुलवा के पास पोखरे मे नहाने गये थे दोनों बच्चों की उम्र 8 से 9 वर्ष है जिसमें उमाशंकर चौरसिया जिनके दो बच्चे तथा चार बेटियां हैं उनका छोटा लड़का अरुन की तुरंत मौत हो गई जबकि दूसरा लड़का प्रिंस पुत्र परशुराम के पेट में ज्यादा पानी घुस जाने के कारण परिवार के लोग जिला अस्पताल सिद्धार्थ नगर इलाज के लिए ले गए जहां अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उमाशंकर के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे बृजमनगंज क्षेत्र में अचानक इस प्रकार का हादसा सुनकर दुख प्रकट कर रहा है उमाशंकर के घर परिवार को हिम्मत बधाने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है। पूरन यादव, ईश्वर चंद चौरसिया, बगेदू,योगेंद्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने परिवार के प्रति दुख:प्रकट किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






