महराजगंज। विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल पर पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो पुरुषों का सफल पूर्व क नसबंदी हुआ। दोनो लाभार्थियों को नसबंदी के पश्चात तीन माह तक कण्डोम का प्रयोग करने की सलाह दी गई तथा निरोध एवं आवश्यक दवाएं दी गई। लाभार्थियों का पुनः तीन महीने बाद परिक्षण करके सफल नसबंदी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौधरी द्वारा बताया गया कि पुरुष नसबंदी बहुत आसान है इसमें किसी प्रकार की शारिरिक क्षमता एवं पुरुषत्व की कमी नहीं आती है तथा जब संतान की इच्छा हो इसे खोला जा सकता है और दंपति फिर से संतान पैदा करने की स्थिति में आ जाता है। यह नसबंदी डा.आर पी राय चिकित्साधिकारी जिला अस्पताल महराजगंज तथा निचलौल की मेडिकल टीम डॉक्टर अनूप कुमार डॉक्टर दयानंद सिंह के द्वारा संपन्न हुआ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






