महराजगंज। चंद्र ग्रहण खत्म होते ही सुबह 5 बजे से हर हर महादेव एवं भोलेनाथ के जयकारे के साथ हजारों शिव भक्तों ने ईटहिया महादेव का मंदिर मे भगवान शिव के पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया दूर दूर से भक्त यहां कावड लेकर जल चढाने आते हैं। यह मंदिर मित्र देश नेपाल बार्डर एवं बिहार बार्डर के नजदीक होने के कारण नेपाली भक्तों, बिहारी तथा पूर्वांचल के लोगो का पूरा सावन मास दर्शन हेतू आना जाना लगा रहता है। पंचमुखी महादेव के उपर जल चढा़ भक्त अपनी मनोकामना की पूजा अर्चना करते हैं। । । ईटहिया मंदिर पर मेले की तैयारी को लेकर एस डी एम निचलौल सत्यम मिश्रा ने बताया कि एक माह सावन मेले को लेकर मेला कमेटी और प्रशासन की बैठक हुई है। मेले में साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक अलग अलग अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगायें गये है महिलाओं की सुरक्षा हेतू महिला पुलिस बल तैनात किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






