महराजगंज/निचलौल। निचलौल क्षेत्र में स्थित ईटहिया महादेव का मंदिर पर कल से शुरू सावन मे दूर दूर से भक्त यहां कावड लेकर जल चढाने आते हैं। इस मंदिर में स्थित पंचमुखी महादेव के उपर जल चढा़ भक्त अपनी मनोकामना की पूजा अर्चना करते हैं। पूरे एक माह तक यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। हर साल दूर दूर दुकानदार, मिठाई वाले, खिलौने, झूला आते हैं। पूरा सावन यहां मेला लगा रहता है। प्रशासन के तरफ से पूरी फोर्स तैनात किया गया है। एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओ के खाने पीने एवं रहने के इंतजाम किया गया है निगरानी रखने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






