महराजगंज। नौतनवा के रतनपुर ब्लाक पर स्थित समुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर महिला को डिलेवरी के लिए लेकर पहुंची आसा कार्यकत्री पर दबंगो ने हमला बोलकर उसे अस्पाल में दौड़ा दौड़ा कर पीटा यहां तक की उसका ब्लाउज फाड़ दिया और मंगलसूत्र छीन लिया। महिला ने एक को किसी तरह पकड़ कर हंड्रेड न० पुलिस के हवाले किया जब कि दुसरा उसका साथी भागने में सफल हो गया।
खबरो के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब आठ बजे नौतनवा विकास खंण्ड के ग्राम असुरैना टोला पुकेसर निवासी एक महिला की डिलेवरी लेकर उक्त गावं की आशा मनोरमा चौधरी समुदायिक स्वास्थ केन्द्र रतनपुर पहुंची और महिला को भर्ती कराने के लिए अभी पर्ची ले रही थी कि तभी दो युवक वहां पहुंच गए और आशा से कहने लगे कि दवा तुम मेरे मेडिकल स्टोर से खरीदोगी दूसरे यहां से खरीदोगे तो ठीक नहीं होगा। अभी आशा कुछ कहती इसके पहले ही दोनों युवक आशा को गाली देने लगे जिसका वह विरोध की तो उसे अस्पताल परिसर में दौड़ाकर पीटने लगे यहां तक कि आसा का ब्लाउज फाड़ दिया उसका मंगलसूत्र छीन लिया और उसे बुरी तरह पीटा। महिला ने साहस दिखाते हुए एक को दबोच लिया। किसी ने इसी बेच हंड्रेड नंबर को फोन कर दिया तो पुलिस पहुंच गई जबकि एक भागने में सफल हो गया। इस मामले को लेकर आशा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। आशा कार्यकत्री ने नौतनवा पुलिस को तहरीर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






