जिले के विभिन्न संगठनों ने बाईपास निर्माण समेत अन्य समस्याओं को दूर कराने को लेकर रविवार को उप मुख्यमत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा तथा समस्याओं के निराकरण की मांग की। जिम्मेदारों ने कहा कि जनहित को देखते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में पहुंचे महराजगंज के नागरिकों ने लिखा है कि एनएच 730 का निर्माण नगर के बीच से न कराकर वहां बाईपास का निर्माण कराया जाए तथा उसे एनएच से जोड़ा जाए। उन्होंने लिखा है कि यदि इस मार्ग पर एनएच का निर्माण हुआ तो बड़ी मात्रा में लोग बेरोजगार होंगे तथा लोगों का व्यापार चौपट हो जाएगा। हाईवे के बन जाने दैनिक आवागमन बाधित होगा तथा दुर्घटना की संभावना भी बढ़ेगी। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र जायसवाल ने नगर पालिका नौतनवा में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार व टैक्सी पार्किंग स्टैंड के नाम पर वसूली करने वालों पर कार्यवाही किए जाने तथा नौतनवा विद्युत वितरण खंड कार्यालय में लंबे समय से तैनात विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थानांतरण की भी मांग की। एसएसी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल पर जातीय द्वेषभावना से प्रेरित होकर उत्पीड़न किए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोया फ्रंट ने रसोइयों का मानदेय न्यूनतम पांच हजार करने तथा मानदेय को सीधे खाते में भेजने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






