महराजगंज। जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के बनर्सिया कला ग्रामसभा निवासी एस न्यूज़ आशीष संदेश के पत्रकार सूर्यनाथ मौर्या का दिन रविवार को लगभग 12:00 बजे मेडिकल कॉलेज दवा करने ले जाते समय गेट पर पहुचते पहुचते मृत्यु हो गया। जनपद के समस्त मीडिया परिवार की ओर से श्रद्बांजलि एवं उसके आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते है। घर वालों को रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि सूर्यनाथ मौर्य पुत्र भंते कौडिन्य रत्न उर्फ शिवकेश मौर्य ग्राम सभा बनर्सिया कला के निवासी थे। सूर्यनाथ मौर्या भंते कौडिन्य रतन के चौथे नंबर के पुत्र थे। भंते कौडिन्य रत्न के पांच पुत्र तीन पुत्री थी। जिसमें पत्रकार सूर्यनाथ मौर्या सातवे सन्तान थे, इनके बड़े भाई विश्वनाथ मौर्या गुजरात में फैक्ट्री में सुपरवाइजर के काम करते हैं, जबकि दूसरा भाई विशंभर नाथ किसी बैंक में काम करते हैं। सोमनाथ मौर्या अपराध पुलिस वार्ता में पत्रकार हैं सबसे छोटा भाई घर पर रहकर पढ़ाई करता है परिवार की देखरेख सूर्यनाथ मौर्या ही करते थे। और पढाई भी करता था। बताया जाता है कि सूर्यनाथ मौर्या इंटर के परीक्षा में दो नंबर से फेल हो गए थे तभी से वीमार चल रहे थे। जिनका इलाज पहले गोरखपुर चल रहा था कुछ दिन चलने के बाद डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया था। जहाँ उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था। पीजीआई से दो दिन के पहले डॉक्टरों ने छुट्टी दिया था तब परिवार वाले लेकर घर आये थे। लेकिन आज सुबह उल्टी आने लगा तभी परिवार के लोगो आनन फानन में दवा कराने के लिए गोरखपुर ले गये थे। मैरीकाम से रेफर होने के बाद मेडिकल कालेज के गेट तक जाते जाते सूर्यनाथ मौर्य को डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। वही परिवार वाले को रो रो कर बुरी हाल हो गयी हैं। इनकी माता और तीन बहने रो रो कर विहोस हो जा रही है। इनकी दाह संस्कार दिन सोमवार को सुबह लगभग दस बजे जोगियाबारी में किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






