महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवां फहिम राइस मिल मालिक विश्वनाथ वर्मा एवं उनकी पत्नी लालती देवी की हत्या 18 जूून को हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी थी। घटना के बाद से मृत व्यापारी का बेटा सतीश घर से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वह लोकेशन बार बार बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस टीम नेपाल से लेकर पड़ोसी जिले में तमाम स्थानों पर छामापारी कर चुकी थी। सोमवार की रात पुलिस टीम को सूचना मिली की सतीश दिल्ली में है। इसके बाद यहां से टीम दिल्ली रवाना हो गई।
चौकी इंचार्ज सिंदुरिया दिनेश पांडेय, आरक्षी विजय शंकर यादव दिल्ली पहुंचे, जहां सतीश को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उसे लेकर महराजगंज लौट रही है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यापारी का बेटा सतीश दिल्ली में अपने भाई के कमरे पर पहुंचा। उसका भाई घटना के बाद से ही दिल्ली से घर आया हुआ है। सतीश ने मकान मालिक से कमरा खोलने की बात कही। इसकी जानकारी मकान मालिक ने उसके घर वालों को दी। घरवालों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस बीच सतीश को दिल्ली में मकान मालिक ने उलझाए रखा। महराजगंज से पुलिस टीम दिल्ली पहुंचकर उसे हिरासत में ले ली।
कोतवाल रामदवन मौर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस सतीश को गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई। पुलिस टीम उसे लेकर महराजगंज आ रही है। पूछताछ के बाद ही इस केस की गुत्थी सुलझ जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






