महराजगंज। आज उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के आदरणीय प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री कन्हैयालाल अग्रवाल जी के नेतृत्व में व्यापारियो का प्रतिनिधिमंडल आदरणीय जिलाधिकारी महराजगंज श्री अमरनाथ उपाध्याय जी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन व्यापारियों ने मांग की में प्रतिनिधिमंडल ने एन एच 730 को शहर से न निकालकर बाईपास के रूप में शहर के बाहर बनाया जाये। नगर के बीच नेशनल हाईवे बनाने से नगर का मार्केट पूरी तरह से उजड़ जायेगा। हजारो लोग बेघर और आवासविहीन हो जायेंगे। नगर में बाई पास न बनने की स्थिति में शहर से एन एच 730 के कारण महराजगंज के व्यपारियो एवं आमजन के व्यापार खतरे में पड़ जाएगा और जनजीवन प्रभावित होगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश रुंगटा जी,जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल,काशीनाथ वर्मा जी,सुधाकर पटेल जी,जितेंद्र वर्मा जी,तेज मद्धेशिया जी,फागु प्रसाद जी,बल्लू मद्धेशिया जी,सुनील सिंह जी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






