उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग*
महराजगंज। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अमहवा घाट से बालू माफियाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शासन ने अवैध बालू खनन पर शक्ति बरतने का आदेश दिया हैलेकिन यह आदेश मझार क्षेत्र के लिए बेअसर दिख रहा है। खनन माफिया बेखौफ बालू खनन कर रहे हैं सब जानते हुए भी जिम्मेदार मौन है। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतिम झोर पर बसा अमहवा घाट, कुड़ियां, बसाहवा, सोनरडीह, रजापुर, फुरस्तपुर, आराजी सुबाइन, मठिया, ग्राम पंचायत के मझारो के बीच निकली रोहानी नदी धड़ल्ले से बालू खनन माफिया का रोजी रोटी चल रही हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






