महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र में मोहनगढ़ प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य नागेंद्र चौरसिया जी को शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए 9 जुलाई 2019 कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम ” शिक्षा ज्योति सम्मान 2019″ के लिए चयनित किया गया संस्था के संयोजक श्री के के गांधी जी ने बताया कि वह देश के सरकारी शिक्षकों के बेहतर शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों से काफी प्रभावित हो रहे हैं और उनकी इसी ऊर्जा को बनाये रखने में इस एक छोटे से प्रयास से शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम में देश के कई राज्यो से चुनिंदा शिक्षकों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाना है इस आयोजन में देश के राजनेतिक, ओद्योगिक, सामाजिक, शिक्षा, भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी व कई गणमान्य व्यक्ति अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे
बृजमनगंज क्षेत्र से शायद पहली बार कोई शिक्षक अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पत्र प्राप्त करने दिल्ली जा रहा है। यह बृजमनगंज क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






