यह घटना आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की है। छह लोगों ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर सात दिनों तक गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से चार इंजीनियरिंग के छात्र हैं, तीन आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस सभी को पकड़ चुकी है। पीड़िता 16 जून को ओंगोल बस स्टैंड पर अपने किसी दोस्त का इंतजार कर रही थी
यहीं एक आरोपी ने खुद को उसके दोस्त का परिचित बताकर पीड़िता से मित्रता कर ली
आरोपी नाबालिग लड़की को अपने रूम पर ले गया जहां उसने लड़की के साथ रेप किया
धमकी देकर छोड़ गए
बाद में हफ्ते भर उसके पांच दोस्तों ने भी उसके साथ रेप किया। बाद में आरोपी उसे मुंह न खोलने की धमकी देकर ओंगोल बस स्टैंड पर छोड़कर चला गये
यह घटना का खुलासा उस समय हुआ जब शनिवार रात को आरोपी लड़की को अकेले बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए थे। एक गार्ड की नजर लड़की पर पड़ी उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि लड़की उस समय सदमे में थी। शुरुआती काउंसिलिंग के बाद उसने पुलिसवालों को अपनी आपबीती बताई।
दोस्त का इंतजार कर रही थी लड़की
प्रकाशम जिले के एसपी सिद्धार्थ कौशल ने समाचार एजेंसीको बताया कि आरोपियों में से एक ने उस समय पीड़िता से जान-पहचान बढ़ाई जब वह 16 जून को ओंगोल बस स्टैंड पर अपने दोस्त का इंतजार कर रही थी। आरोपी ने दावा किया कि वह उस लड़की के दोस्त को अच्छी तरह से जानता है। इसके बाद वह नाबालिग को लेकर अपने रूम पर आ गया जहां उसने लड़की के साथ रेप किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






