महराजगंज। आज दिनांक 24/6/ 2019 समय करीब 10:00 बजे तड़के सुबह कोठीभार थाना अंतर्गत सिसवा से निचलौल मार्ग दुर्गा लिया ग्राम स्थित सकरी पुलिया से 50 मीटर पहले जीप और मोटरसाइकिल में भीषड़ एक्सीडेंट होने के कारण मौके पर पिता-पुत्र दो की दर्दनाक मौत हो गई एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है ग्रामीणों ने चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है मौके पर स्थानीय कोठीभार पुलिस उच्च अधिकारियों को सूचित कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी हुई है| ग्रामीणों के मुताबिक घटना तदुपरांत डायल हंड्रेड को सूचित कर एंबुलेंस 108 को सूचना किया गया यूपी हंड्रेड सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची किंतु ग्रामीणों की भीड़ को देखकर अपनी गाड़ी को न रोककर आगे निकल गई जिससे पूरे ग्रामीण आग बबूला हो गए अवर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे तत्पश्चात कोठीभार एस एच ओ सर्वेश कुमार सिंह में पूरी थाना फोर्स सुरक्षा कवच के साथ पहुंची तथा मृतक को कब्जे में लेने का प्रयास की ग्रामीणों के गहमागहमी के बीच मृतक की लाश घटनास्थल पर ही पड़ी रही चोटील व्यक्तियों व महिला को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है ग्रामीणों का हंगामा शुरू है एक्सीडेंट में घायल व मृतक वाली राम पुत्र फेकन भाभी निर्मला 2 वर्ष बालक नितेश थाना क्षेत्र के बलहीखोर के निवासी हैं एक्सीडेंटल जीप गाड़ी संख्या यूपी 53 6329 मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या यूपी 56 Z 6975 पुलिस फोर्स ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी हुई है प्रत्याशियों के मुताबिक अनियंत्रित जीप चालक सामने से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






