[6/23, 13:47] jagdambaprasad341: महराजगंज। आज पूरे भारत में पल्स पोलियो अभियान के तहत सभी बूथों पर एएनएम, आशा द्वारा दो बूंद पोलियो की खूराक बच्चों को पिलाई गई। जनपद महराजगंज बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा शाहाबाद प्रधान प्रतिनिधि दिलीप चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय मनसबगढ़ मे फीता काटकर पोलियो अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की उसके उपरांत बच्चों को दो बूंद पोलियो खूराक पिलाई गई। एनम नीता यादव,आशा कुसुम देवी, प्रभावती,, दिलीप मणि मौजूद थे। इसी क्रम में ग्राम सभा हाता बेला हरैया कस्बे के प्राथमिक विद्यालय बूथ पर पोलियो की खूराक पिलाई गई बूथ पर एएनएम मंशा यादव, आशा कृष्णा देवी, रानी देवी मौजूद रही। यह कार्यक्रम छ:दिवसीय है। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खूराक पिलाई जा रही है। सरकार भारत में पोलियो को जड़ से खत्म करना चाहती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






