महराजगंज। जनपद महराजगंज क्षेत्र आई टी एम कालेज चेहरी मे आगामी 30 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। जनपद महराजगंज जिला समाज कल्याण अधिकारी बिनोद सिंह ने बताया कि सभी ब्लाक से अब तक 150 आवेदन प्राप्त हो चुके है जबकि हम लोग 200 से उपर लक्ष्य बनाये है उन्होंने कहा कि जिन ब्लाकों की ओर से पंजीकरण नही कराया गया है। वह पंजीकरण कराने में तेजी लाये। उन्होंन सभीे ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत,ग्राम सचिव को अधिक से अधिक जोडें सामुहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी बिनोद सिंह ने बताया कि बृजमनगंज से 10,नौतनवा से40,निचलौल से 16,मिठौरा मे 22,सिसवां मे20,नगरपालिका परिषद महराजगंज मे 10,सदर मे16 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






