महराजगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज कस्बे में रात्रि में तेज. हवायें चली। सुबह बारिश की रिमझिम फुहारों से प्रकृति ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। तालाब, पोखरा जो चिलचिलाती धूप मे गर्मी के कारण सूख गये थे। आज तालाब, पोखरा मे पानी भर गया है। बारिश हो जाने से किसानों को कुछ राहत मिली है। अगर दो तीन दिन लगातार प्रकृति की कृपा हो जाये तो किसानों को नये फसल धान की रोपाई के लिए पानी नही खोजना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मूसलाधार बारिश हुई है। बृजमनगंज कस्बे में भी बारिश के कारण गड्ढों में तब्दील सड़को पर बारिश का पानी भर जाने से
पैदल राहगीरों को चलने मे परेशानी होती है। बृजमनगंज ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने बताया कि कस्बे में नियुक्त सफाई कर्मचारी हफ्ते में एक दिन सफाई करते है जिसके कारण बारिश होने पर जगह जगह कीचड़ गंदगी दिखाई दे रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






