दुनियाभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है जिस पर विवाद हो सकता है. उन्होंने सेना के जवानों और कुत्तों के जरिए योग करते हुए की तस्वीरें ट्वीट की है. वहीं राहुल के ट्वीट पर लोगों ने रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है. राहुल गांधी के जरिए किए गए ट्वीट में दो फोटो है. दोनों ही फोटो में कुत्ते और सेना के जवान एक साथ योग कर रहे हैं. फोटो में दिख रहे कुत्ते सेना के ही हैं और 2 आर्मी डॉग यूनिट के हैं. वहीं राहुल ने इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कैप्शन में 'न्यू इंडिया' लिखा है. राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर रिएक्शन भी देखने को मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के जरिए राहुल गांधी के इस ट्वीट पर जवाब दिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया- अभिनेता और नेता परेश रावल ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'जब अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस कर रहे हैं तब इस तरह का कांग्रेस के जरिए ट्वीट करना कांग्रेस की मानसिकता, उनकी हताशा और जनता से कितने कटे हैं यह दर्शाता है. इसीलिए इस पर कोई ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं. हर कोई अपने लेवल पर सही कमेंट करता है.' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बना दिया है. पीएम मोदी के आग्रह और प्रयासों पर ही 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. जिसके बाद से हर साल देश में योग दिवस धूमधाम से मनाया जाता है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






