महराजगंज। जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए सिपाही, मुख्य आरक्षी एवं उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मुख्य आरक्षी दिनेश द्विवेदी कोतवाली से फरेंदा, वशिष्ठ मिश्रा नौतनवां, घरभरन यादव नौतनवां, रामचंद्र यादव फरेंदा, सुभाष भारती फरेंदा, द्वारिका चौरसिया निचलौल, दिनेश कुमार सिंह निचलौल, भगवान यादव बृजमनगंज,उमेश यादव एवं सुशील बृजमगनंज, रामअवध प्रसाद कोल्हुई,रामप्रताप सिंह फरेंदा,शिवराम सिंह चौक, रविंद्र याद ठूठीबारी, रामधनी प्रसाद बरगदवां, प्रेम प्रकाश सिंह कोतवाली, रामनिवास, कृश्णचंद्र पांडेय श्यामदेउरवां, देवेंद्र राय, अवधेश चौक बाजार, श्रीकृष्ण यादव चौक बाजा, अश्वनी कुमार कोठीभार, राजेंद्र राय पुरंदरपुर,,, रविंद्र कुमार, इम्तयाज, आशीष को नौतनवां, रामजियावन फरेंदा,कन्हैया तिवारी, ओम प्रकाश कोतवाली सदर,, उपेंद्र पटेल निचलौल, सुरेंद्र ठुठीबारी, दानबहादुर पनियरा, अजय मिश्रा घुघली में तैनात हुए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






