महराजगंज। सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा रामपुर खुर्द में रात में जेसीबी मशीन द्वारा पोखरी की खुदाई पर ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत देकर जांच की मांग की है।
18 जून को संपूर्ण समाधान दिवस दिवस पर निचलौल में जिलाधिकारी को सम्बोधित ग्रामवासी विजय यादव ने एक शिकायती पत्र दिया, जिसमे लिखा है कि ग्राम सभा रामपुर खुर्द में श्री राम जानकी मंदिर के बगल में सार्वजनिक पोखरी की 17 जून की रात 8 बजे जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू हुई और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी को बाहर किया जा रहा था, जबकि उक्त खुदाई के कार्य को मनरेगा मजदूरों द्वारा कराया जाना चाहिए, जेसीबी से खुदाई किये जाने से मनरेगा मजदूर भुखमरी के शिकार हो जाएंगे, तत्काल इस बात की जानकारी खंड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि इस कि जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






