महराजगंज। महाराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम निवासी ज्योति राइस मिल मालिक विश्वनाथ वर्मा और उनकी पत्नी लालती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड की. जानकारी पाकर
एसपी रोहित सिंह सजवान व एएसपी आशुतोष शुक्ला भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। हत्या करने के पीछे क्या कारण था जब.तक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते है। पुलिस की छांनबीन जारी है।
घटना के बाद हत्यारे घर के सभी दरवाजों पर बाहर से ताला लगाकर भाग निकले। मंगलवार सुबह मिल का मुनीब राममिलन घर पहुंचा तो गेट पर ताला लगा देखा। आवाज लगाई लेकिन विश्वनाथ वर्मा का जवाब नहीं आया। इस पर वह विश्वनाथ के बड़े भाई मुरारी वर्मा के पास पहुंचा। वह भी मौके पर पहुंचे। आवाज लगाई। लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
इस पर यूपी 100 को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी 100 के साथ सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दरवाजों पर बाहर से लगे तालों को तोड़कर पुलिस टीम भीतर गई तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। पति-पत्नी का शव खून से लतपथ बेड से नीचे पड़ा था। पूरा कमरा भी खून से सना था। दोहरे हत्याकांड की जानकारी पाकर एसपी रोहित सिंह सजवान व एएसपी आशुतोष शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए जांच को आगे बढ़ाया तो पता चला कि विश्वनाथ वर्मा के साथ उनका लड़का साथ रहता था।
लेकिन हत्याकांड के बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






