महराजगंज। उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस टीम ने शहर के बीचों बीच स्टेशन रोड पर मौजूद 3 होटलों (इंडिया गेस्ट हाउस, नेशनल पैलेस और सहारा पैलेस) में छापा मारकर 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में हिरासत में लिया है. कोतवाली पुलिस ने मौके से इन होटलों के चार कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है. साथ ही उनके एंट्री रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक जिस्मफरोशी के इस धंधे से जुड़े कुछ और बड़े खुलासे पुलिस मंगलवार को कर सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिया गेस्ट हाउस से 8 और सहारा पैलेस से 11 जोड़े पकड़े गए है. वहीं नेशनल पैलेस से 10 महिलाएं और 8 पुरुष पकड़े गए. पकड़ी गईं युवतियों में कुछ नाबालिग भी हैं. सूत्रों के मुताबिक होटल से पकड़ी गई युवतियां पुलिस से छोड़ने की गुहार लगा रही थी.
*गेस्ट हाउस में छापेमारी*
दरअसल पुलिस को लंबे समय से शहर के स्टेशन रोड स्थित होटलों में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. इस के आधार पर कोतवाली और महिला थाने की संयुक्त टीम ने होटल पर छापेमारी कर मौके से 29 महिलाएं और 27 पुरुषों को हिरासत में लिया है. सभी से महिला थाने में पूछताछ जारी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






