महराजगंज। स्थानीय बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मटिहनवा टोला भगवानपुर का रहने वाले सुग्रीव की बीते सोमवार को गोरखपुर अस्पताल में मृत्यु हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों 22 मई लेहड़ा दुर्गा मंदिर के पास आमने सामने से आ रही दो बाइक मे टक्कर हो जाने से ग्राम सभा मटिहनवा टोला भगवानपुर का रहने वाले सुग्रीव गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज गोरखपुर अस्पताल में हो रहा था। इलाज के दौरान सोमवार को सुग्रीव की मृत्यु हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। सोमवार को मुकदमा पंजीकृत कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






