महराजगंज। बृजमनगंज कस्बे में सहजनवा बाबू रोड पर मस्जिद के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग लिया विकराल रूप सूचना पर पहुँचे बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय की सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया आग लगभग 2 से 3 घण्टे तक लगा रहा आग बिजली विभाग सूचना के बावजूद भी नही पहुंचा समय से आग के बुझने के बाद पहुँचे बिजली कर्मचारी मौके पर पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल कर खाक हो गया लगभग 2से 3 दिन तक बिजली बाधित रहने की संभावना है जबतक नया ट्रांसफार्मर नही आयेगा तबतक बिजली नही मिल सकता है।
आग इतना भयानक था कि लग रहा था कि कभी भी ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो सकता था लगभग बृजमनगंज सहजनवां बाबू रोड 2 से 3 घण्टे बाधित रहा। आज बिजली विभाग की लापरवाही सामने देखने को मिला इतना बड़ा हादसा होने के कगार पर था लेकिन उनके कान में जूँ तक नही पहुंचा गनीमत रहा कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बृजमनगंज मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने के लिए बृजमनगंज पेट्रोल पम्प से फायर गैस मँगवा कर आग पर काबू पाया लोगों थानाध्यक्ष की खूब प्रसंसा किया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






