महराजगंज। नौतनवा विधानसभा के वर्तमान विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने एसपी को पत्र लिखकर सूचना दी कि इंस्टाग्राम पर मुम्बई से आपत्तिजनक पोस्ट एवं फिरौती की मांगी गई। एस पी रोहित सिंह सजवान तत्काल संग्यान मे लेकर जांच के आदेश दिए। साइबर सेल की जांच कराई गई। धमकी देने वाले को ट्रेस कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी से सोशल साइट इंस्ट्राग्राम पर एक व्यक्ति द्वारा मुम्बई से फिरौती की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने उनके परिवार के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अंजाम भुगतने की बात लिखी है। इस संबंध में विधायक ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ फिरौती मांगने व आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खबरो के मुताबिक नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरे व परिवार के बारे में किसी अंजान व्यक्ति की ओर से इंस्टाग्राम पर जैन दिक्षांत के नाम से आइडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा है। उसके द्वारा फिरौती भी मांगी जा रही है। उक्त तहरीर पत्र एसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी। जांच पड़ताल में पता चला कि इंस्ट्रग्राम पर धमकी देने वाला आरोपित मुंबई में रहता है। जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। सदर कोतवाली महराजगंज में मुकदमा दर्ज कर केस नौतनवा थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






