महराजगंज। विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम सभा महुलानी मे बिजली विभाग के जेई रामगोपाल ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना को दावत दे रही पोल को तत्काल प्रभाव से लाइन मैन द्वारा बदलाया जो इसी आंधी तूफान मे क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे ही आधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाये तो देश एक नई दिशा में तरक्की करेगा। बीते दिनों आंधी तूफान आने से बृजमनगंज क्षेत्र के कई जगह विधुत के तार टूट गए कुछ पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ जिसके कारण लाइट की पूरी सप्लाई आसपास के गांव में सही से हो नही पा रही है। विधुत विभाग गंभीरता से लेते हुए जगह जगह टुटे हुए तार व पोल को लाइनमैन द्वारा जेई के निर्देश पर ठीक करने मे लगे। जिससे जल्दी से जल्दी विधुत की समस्या दूर हो सके
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






