भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा मिला. समाचार एजेंसी के मुताबिक, मलबा अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिला है. हादसे के वक्त विमान में 13 लोग सवार थे. हालांकि अभी वायुसेना ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है. विमान के हिस्से, जो लापता एएन-32 के माने जा रहे हैं, विमान के उड़ान मार्ग से 15-20 किलोमीटर उत्तर में अरुणाचल प्रदेश में मिले हैं.बता दें कि हवाई खोज अभियान पिछले 7 दिनों से जारी है. रूसी एएन-32 विमान से सम्पर्क 3 जून को दोपहर में असम के जोरहट से चीन के साथ लगी सीमा के पास स्थित मेंचुका उन्नत लैंडिंग मैदान के लिए उड़ान भरने के बाद टूट गया था. विमान में 13 व्यक्ति सवार थे. विमान के लापता होने के बाद वायुसेना ने मेंचुका और उसके आसपास के क्षेत्र में एक व्यापक खोज अभियान शुरू किया गया था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






