उत्तर प्रदेश / महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार ःजगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट
महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर पेट्रोल पंप के पास टैक्टर कार मे घायल बिक्रम मौर्या की शनिवार को बी आर डी मेडिकल कालेज मे मौत हो गयी। इस घटना से पूरा परिवार दुखः मे डूब गया है। बीते 3जून को टैक्टर कार की भिडंत मे 5 ब्यक्ति घायल मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। प्रतक्ष्यदर्शियो के अनुसार टैक्टर कार का भयानक रूप से एक्सीडेंट हुआ लोग इस घटना को देखकर सहम गये। सूत्रों के अनुसार घायल ब्यक्ति मेहदावल के निवासी थे ज़ो तिलक लेकर नौतनवा के पास हरदीडाली जा रहे थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






