महराजगंज। बृजमनगंज स्थानीय नगर के लेदवा चौराहे पर बृजमनगंज फरेंदा मार्ग चौरीकरण उच्चीकरण एवं लेपन कार्य का भूमि पूजन करके विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा प्रारंभ किया गया। उसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत मंच के माध्यम से विधायक बजरंग बहादुर सिंह का माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह द्वारा किया गया। योगेंद्र यादव ने कहा कि बजरंग बहादुर सिंह अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने सरकार की हर योजना को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है चाहे उज्जवला योजना, आवास योजना, गैस सिलेंडर, शौचालय आदि। क्षेत्र का कोई भी ब्यक्ति चाहे गरीब हो या अमीर सबके सुख दुखः मे सम्मलित होते है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जायसवाल ने बताया कि बृजमनगंज से फरेंदा तक नरायन पुर से ब्लाक होते हुए सी एच सी हास्पिटल तक सड़क का चौरीकरण होगा। बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा गरीबों का भला चाहती है। भाजपा की योजना का लाभ जनता को मिला है आगे भी मिलता रहेगा। बजरंग बहादुर सिंह हमेशा आप लोगों के साथ है। उसके बाद जेसीबी मशीन द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह, ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर,किसान मोर्चा के अध्यष विवेकानंद पाण्डेय, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष नन्हे सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, सौरहा ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता,प्रंबधक आशीष जायसवाल, सौरभ जायसवाल, राकेश जायसवाल, ग्राम प्रधान चंदू सिंह, राजू सिंह, जयप्रकाश गौड़, रवि यादव, राहुल वर्मा, क्रांति मणि,विनय सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह,ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, बबलू चौरसिया, नारद चौधरी, देवेन्द्र यादव विनय जायसवाल सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ता सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






