महराजगंज। नौतनवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पुरैनिहा टोला लोहसी में चोरों ने चोरी की नीयत से
एक घर मे घुस कर चोरी कर रहे थे रात लगभग 2बजे युवक उठा और देखा की घर मे चोर धुसे हुये है और वह चल्लाया शोर मचाया एक चोर ने युवक को चाकू से वार कर दिया और भाग गये।
सूत्रों के अनुसार नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पुरैनिहा टोला लोहसी निवासी फूलचंद पुत्र जोगेंद्र ने नौतनवां थाने में तहरीर दी है। की बीते बुधवार /वृहस्पतिवार की रात करीब दस बजे उसके घर में चार अज्ञात चोर चोरी के फिराक में घुस गए और घर में रखा समान चुराने लगे। अचानक युवक की नींद खुलने पर देखा की घर में चोर घुसे हुए हैं। उनका विरोध किया तो एक.चोर ने मेरे ऊपर चाकू से हमला कर मुझे घायल कर दिया। और घर में रखा लाखों का समान चोरी करके मौके से फरार हो गए। युवक का इस समय इलाज अस्पताल में चल रहा है इस मामले में नौतनवां थाना प्रभारी बिहांगड़ सिंह का कहना है की मामला संज्ञान मे आ गया.है गाँव के अगल बगल के लोगो से पूछ ताछ की गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






