महराजगंज। दिनांक 29 अप्रैल दिन सोमवार को ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक चतुर्भुजी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारे का पता अभी नहीं लगा सकी। जिसके कारण मृतक के पिता ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित अनेक उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है। सूत्र के अनुसार फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी रोड पर स्थित विश्रामपुर चौराहे पर सोमवार को दिन में एक बजे के करीब तीन बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चतुर्भुजी भारती 30 वर्ष पुत्र वृंदावन को गाेली मार कर सेवा केंद्र में रखा रुपयों से भरा बैग लूट लिया। गंभीर रूप से घायल चतुर्भुजी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी चतुर्भुजी विश्रामपुर चौराहे पर किनो बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोले थे। सोमवार की दोपहर वह केंद्र पर बैठ कर अपना कार्य निपटा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार हो कर आए तीन बदमाश धड़धड़ाते हुए केंद्र में घुस गए। चतुर्भुजी कुछ समझ पाते कि एक बदमाश ने असलहा सटा कर रुपयों से भरा बैग उठा लिया। जब बदमाश रुपये भरा बैग लेकर जाने लगे तो चतुर्भुजी ने शटर उठाने वाले हैंडिल से एक के सिर पर प्रहार कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने पलटवार करते हुए उसे गोली मार दी।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए फरेंदा की तरफ भाग निकले। दिन-दहाड़े हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बदमाश कितना रुपये लूट कर ले गए हैं, यह पता नहीं चल सका है। कैश काउंटर के लाकर में 1.22 लाख रुपये मौजूद है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी रास्तों की घेराबंदी कर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






