महराजगंज। गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल एच बी एन सी के चतुर्थ चरण प्रशिक्षण का आयोजन अचल प्रशिक्षण केन्द्र सिन्दुरिया में किया गया है जिसमें विकास खंड परतावल एवं मिठौरा से दो बैच में कुल 56 आशाओं ने प्रतिभाग किया है प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस आशाओं से महिला हिंसा के खिलाफ सामूहिक प्रयास लिंग जेंडर पितृसत्तात्मक व्यवस्था एवं महिला हिंसा के विभिन्न चरणों पर व्यापक प्रकाश डाला गया प्रशिक्षक के रूप में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल द्वारा बताया गया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा उसके पुरे जीवन चक्र के विभिन्न चरणों गर्भावस्था से लेकर वृद्धा वस्था तक चलता रहता है गर्भावस्था में लिंग जांच कराकर लड़की जानकर गर्भपात करा देना शैशव और बचपन मे लडके लडकियों के रहन सहन मे असमानता किशोरावस्था लड़की से छेड़छाड़ बलात्कार यौन उत्पीडन व मानव तस्करी ऐसे ही व्यस्क अवस्था में विकास के अवसर से वंचित दहेज उत्पीड़न यौन उत्पीडन वृद्धा वस्था विधवा पन का लांक्षन परिवार से वहिष्कृत कर देना आदि देखने को मिलता है अब आप सभी आशाये ऐसे हिंसा की पहचान कर उनको सही सुझाव देने कार्य करेंगी प्रशिक्षक उमेश शाही द्वारा लडके लडकी असमानता पर चर्चा करते हुए समाज मे व्यापत पितृसत्तात्मक व्यवस्था पर प्रकाश डाले प्रशिक्षक शैलेश पांडे और विश्वनाथ पाठक द्वारा बताया गया हिंसा क्या है हिंसा के कितने रूप है जैसे शारीरिक हिंसा यौनिक हिंसा आर्थिक हिंसा और भावनात्मक हिंसा पर विधिवत प्रकाश डाला गया ट्रेनिंग में सुरेन्द्र राम अरविंद पटेल और सुग्रीव पटेल द्वारा भी प्रकाश डाला गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






